Kannauj Encounter: कन्नौज में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के बीच हुई फायरिंग की घटना में घायल पुलिसकर्मी की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. मालूम हो कि फायरिंग की यह घटना बीते सोमवार को हुई थी.
5 फरवरी को होनी थी सचिन राठी की शादी
मालूम हो कि विशुनगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने सिपाही सचिन राठी गया था. इसी दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे की बीच फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें सिपाही राठी घायल हो गया. मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सिपाही सचिन राठी का चयन पुलिस में 2019 में हुआ था. 5 फरवरी को उसकी शादी होनी थी. पुलिस लाइन में सिपाही को अंतिम सलामी दी जाएगी.
खून सप्लाई की नस कटने से हुई दिक्कत
पुलिस और रीजेंसी के डॉक्टर के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर की ओर से 12 बोर का बड़ा वाला कारतूस प्रयोग किया गया, जिसे आम तौर की भाषा में हाथी मार कहा जाता है. जांघ में गोली लगने के बाद बड़ा घाव हो गया, जिसके कारण से शरीर को खून सप्लाई करने वाली मुख्य नस फट गई. इस नस के फटने से काफी खून बह गया.
डॉक्टर ने ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त नस को ठीक कर दिया था, लेकिन रात करीब 1:00 बजे अत्यधिक खून बहने की वजह से सचिन राठी का ब्लड प्रेशर लो हो गया. इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक पड़ा, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई.