कन्नौजः नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ी, DNA जांच में हुई दुष्कर्म की पुष्टि

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कन्नौजः सपा नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. नवाब सिंह के डीएनए में किशोरी के सैंपल से मिलान हुआ है. यह जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद ने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की बात कहते हुए दी है. मालूम हो कि कन्नौज के सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में 12 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. घटना के समय पीड़ित पक्ष व आरोपी अपने विद्यालय चंदन सिंह महाविद्यालय में था.

पुलिस ने वहीं कमरे से गिरफ्तारी करने का दावा किया था. किशोरी अपनी बुआ के साथ आई थी. बुआ की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ व पॉक्सो की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी. तिर्वा तहसील क्षेत्र की एक महिला अपनी नाबालिग भतीजी के साथ रविवार की देर रात किसी तरह चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची थी. यहां एक कमरे में दोनों ठहरी थीं. इस दौरान नवाब सिंह भी वहां मौजूद था.

ये आरोप है कि महिला बाथरूम चली गई, तभी नवाब सिंह यादव निवासी अडंगापुर ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसी दौरान किशोरी ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया था. पुलिस ने सपा नेता को महाविद्यालय के कमरे से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई, उस समय पूर्व सपा नेता इनरवियर में थे.

पुलिस ने पूछताछ की और बुआ-भतीजी और आरोपी को कोतवाली ले आई. कोर्ट में पीड़िता ने दुष्कर्म का बयान दिया था. इसके बाद डीएनए टेस्ट कराया गया था. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि किशोरी के साथ नवाब सिंह यादव ने दुष्कर्म किया था. इस संबंध में एसपी ने बताया कि अब जल्द ही चार्जशीट बनाकर कोर्ट में पेश की जाएगी.

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version