कानपुर: कानपुर से छोटी सी बात को लेकर बड़ी घटना की खबर सामने आई है. यहां सोमवार की देर रात कल्याणपुर में कार खड़ी करने के विवाद में पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने सोमवार अधिवक्ता पर बैसाखी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह अधिवक्ता की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने लोगों के साथ हंगामा शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शांति व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी की तैनात कर दी गई है.
मिला जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर खुर्द निवासी राजेश सिंह उर्फ छोटे (40 वर्ष) पेशे से अधिवक्ता थे. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. परिवार में पत्नी क्षमा सिंह और दो बेटियां स्नेहा और निशि हैं. पत्नी क्षमा सिंह की माने तो पड़ोस में रहने वाला किराएदार धीरज तिवारी आए दिन अपनी दोनों कारों को रास्ते में खड़ा कर देता है, जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है.
रास्ते में कार खड़ी होने पर हुआ था विवाद
पत्नी क्षमा सिंह ने आरोप लगाया कि सोमवार की देर रात वह पति के साथ कार से घर लौट रही थी. रास्ते में दोनों तरफ कार खड़ी होने की वजह से निकलने में परेशानी हुई तो पति ने दरवाजा खटखटाकर धीरज को बुलाया. आरोप है कि धीरज ने गाली-गलौज करते हुए उसके पति राजेश के सिर पर बैसाखी से प्रहार कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. तत्काल उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप
क्षमा सिंह ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़कर थाने ले गई. क्षमा सिंह का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया. वहीं मंगलवार सुबह इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित राजेश के स्वजन और क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया.
फरार हुआ आरोपी, हंगामें को देखते हुए पीएसी तैनात
बवाल की सूचना मिलने पर एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय के साथ सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंची. घटना के बाद आरोपित धीरज कुमार अपने स्वजन के साथ पुलिस को चकमा देकर कार से फरार हो गया. हंगामे को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है.
इस संबंध में एडीसीपी पश्चिम कल्याणपुर विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने के विवाद में किराएदार ने अधिवक्ता के सिर पर बैसाखी से प्रहार किया. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई. स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.