Kanpur Crime: रिहायशी इलाकों में 40 विमान गिराने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कानपुरः सेन पश्चिम पारा में एक नाबालिग छात्र के एक कॉल से दिल्ली तक सनसनी फैल गई. शनिवार को हाईस्कूल के छात्र ने पिता के फोन से गूगल से नंबर निकालकर इंडिगो एयरलाइन के कस्टमर केयर को सूचना दी कि उसके पास ऐसा इनपुट है. इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इंडिगो ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद डीजीपी लखनऊ को सूचना दी गई. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपित छात्र को दबोच लिया.

नंबर ट्रेस करने पर यहां का मिला लोकेशन?
न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की धमकी दी गई है. नंबर ट्रेस करने पर लोकेशन महादेवन मंदिर के पास की निकली. वह फोर्स के साथ घर पहुंचे, जहां 15 वर्षीय हाईस्कूल का छात्र परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है.

पूछताछ में गिरफ्तार छात्र ने बताया
वह मूल रूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का रहने वाला है. पूछताछ में गिरफ्तार छात्र ने बताया कि इजराइल-हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखकर उसने ऐसा किया. उसने गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के फोन से कस्टमर केयर में 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की सूचना दे दी.

डीसीपी क्राइम सलमानताज पाटिल ने बताया
इंडिगो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) ने मामले की जानकारी डीजीपी को दी. इसके बाद लखनऊ से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को सूचना दी गई. डीसीपी क्राइम सलमानताज पाटिल ने बताया कि नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर छात्र से पूछताछ की जा रही है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This