Kanwar Yatra 2024: पवित्र माह सावन माह की आज (सोमवार) से शुरुआत हो गई है. लगातार एक माह तक शिव की आस्था की बयार बहेगी. इसके साथ ही कांवर यात्रा भी शुरु हो गई है. इसको देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर स्थित मीट की दुकानें, रेस्टोरेंट और ठेलों को बंद करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस इस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी मीट की दुकान खुली पाई गई तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आज (सोमवार) से सावन माह की शुरुआत हो गई है. जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर दून हाईवे-58 से निकलना शुरू हो गए हैं. जिसके चलते पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर जो भी मीट की दुकान, रेस्टोरेंट और ठेले लगे थे, उन सबको बंद करा दिया है. साथ ही शराब की दुकानों को त्रिपाल से ढकवा दिया गया है.
रुड़की रोड पर सोफीपुर गेट के पास और कंकरखेड़ा में सरधना बाईपास फ्लाईओवर के नजदीक रविवार रात को मीट की दुकान खुली थी, जिस पर नजर पड़ते ही पुलिस ने बंद कर दिया. साथ ही दोबारा इस तरह की हरकत करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है.
सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया
इस संबंध में सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा से लेकर मोदीपुरम, पल्लवपुरम और दौराला थाना क्षेत्र में जितने भी कावड़ मार्ग पर मीट की दुकानें हैं, सब को बंद करा दिया गया है. खोलने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस को लगातार गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर उससे सख्ती से पूछताछ करने को कहा गया है. कावड़ यात्रा के लिए हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.