कर्नाटक: कर्नाटक से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कलबुर्गी में हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों ने अस्पताल में भेजवाया.
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार वैन
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के कलबुर्गी में नेलोगी क्रॉस के पास एक तेज रफ्तार वैन खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 11दस लोग घायल हो गए.
दस घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया गया है कि सभी मृतक बागलकोट जिले के निवासी थे. घायलों को कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु मौके पर पहुंची और चाज की.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है कि यह हादसा कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास भोर में करीब चार बजे हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दर्ज कर हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
ख्वाजा बंदे दरगाह जाते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक मैक्सीकैब (टीटी) खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में वाजिद, महबूबी, प्रियंका, महबूब और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. हादसे में घायलों को इलाज के लिए कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा उस समय हुआ. जब वे कलबुर्गी में ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह जा रहे थे.