Kasganj: कासगंज के अमांपुर थाने में शुक्रवार की सुबह उस समय शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस अभिरक्षा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. तत्काल पुलिस युवक को अस्पताल ले गई. घटना से आक्रोशित युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में पथराव किया. पुलिस ने हवा में लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा.
पुलिस ने गौरव को लिया है हिरासत में
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गौरव (20 वर्ष) पुत्र रघुराज निवासी रसलुआ सुलहपुर थाना अमांपुर को हिरासत में लिया था. उस पर एक लड़की को अगवा करने का आरोप है. कई दिन से वह थाने में पुलिस की अभिरक्षा में था. जिससे वो काफी तनाव में था. पुलिस ने पूछताछ के बाद न तो उसे जेल भेजा न उसे रिहा किया. शुक्रवार की सुबह उसने थाने के शौचालय में फंदा लगा लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. इस घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल ही पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उसकी हालत को गंभीर देख अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.
आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों संग थाने पर किया पथराव
युवक के आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. ये देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बवाल बढ़ते देख पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बलप्रयोग कर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. वहीं, आत्महत्या करने वाले युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.