Kathua Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kathua Encounter: रविवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूर-दराज के गांव में चल रहे अभियान में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी का शव बिलावर के कोहग मांडली इलाके में आज दोपहर मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया. गांव में तलाशी अभियान जारी है.

शनिवार को दोपहर में कठुआ के बिलावर के कोहग मांडली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान घेरा सख्त होने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. शुरुआती फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल और एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए थे. दोनों को अस्पताल भेजा गया. इस बीच इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई.

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों ने मछेड़ी, उज्ज पुल और अन्य क्षेत्रों में इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कठुआ के कोहग, मांडली इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

Latest News

आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर करेंगे काम…तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी विदेश विभाग का बयान

Tahawwur Rana Extradition US Reaction: मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका...

More Articles Like This

Exit mobile version