Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है. यहां पर दो युवकों ने shaadi.com के नाम की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बना कर लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि ये दोनों shaadi.com पर फर्जी आई बना कर खुद को जज का बेटा और फैक्ट्री का मालिक बताया करते थे. फर्जी पहचान बना कर दोनों ने अलग अलग महिलाओं से लाखों रुपए नगद, सोना और अन्य वस्तुओं की धोखाधड़ी की थी.
साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस प्रकरण में एक पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस एक्टिव हुई और जांच में लग गई. पुलिस द्वारा की गई जांच में इस बात का पता लगा कि युवकों ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभुयुक्तों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें– NCERT की सिफारिश, स्कूली किताबों में शामिल हो रामायण-महाभारत, चार कालों में बटेगा इतिहास
पुलिस ने बताया कैसे हुई गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता की और मामले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि shadi.com के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले प्रयागराज के जीत यादव पुत्र अजय यादव एवम अमित गुप्ता पुत्र देव कुमार को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने शातिरों से एक एंड्रायड मोबाइल, एक की पैड मोबाइल और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि इन शातिरों ने कई लोगो से कई लाख रुपए का फ्रॉड किया था.
रिपोर्ट: अंकित मिश्रा