Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मिली Z प्लस सिक्योरिटी, बैठ गए थे धरने पर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kerala: सोशल मीडिया पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि राज्यपाल और केरल राजभवन को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया गया है. यह जानकारी ऐसे समयसामने आई है, जब शनिवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने फिर से राज्यपाल को काले झंडे दिखाए, जिससे नाराज होकर राज्यपाल सड़क किनारे धरना पर बैठ गए थे. राज्यपाल ने धरने से उठने से इनकार कर दिया था और आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा एसएफआई कार्यकर्ताओं को संरक्षण दिया जा रहा है.

राज्यपाल ने पुलिस पर लगाया आरोप
मालूम हो कि शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला जब कोल्लम के निलामेल से गुजर रहा था. उसी समय सीपीआईएम की छात्र शाखा एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए. इससे नाराज राज्यपाल ने तत्काल गाड़ी रुकवाई गाड़ी से निकलकर एक दुकानदार से कुर्सी मांगी और सड़क किनारे धरना पर बैठ गए.

राज्यपाल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. राज्यपाल ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा एसएफआई कार्यकर्ताओं को संरक्षण दिया जा रहा है और पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. राज्यपाल के धरने पर बैठने से वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई.

Latest News

Mohali: गैंगस्टर मंजीत महल के तीन गुर्गे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के फंदे में, हथियार बरामद

Mohali: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. उसने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान...

More Articles Like This