कीव: बुधवार की रात रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. रूस की ओर से किए गए इन हमलों में 9 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 6 बच्चों सहित 63 अन्य लोग घायल हुए हैं. रूस की तरफ से किए गए इस हमले की जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी है.
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी
अपने टेलीग्राम चैनल पर कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बृहस्पतिवार सुबह से ही मलबे के नीचे दबे शवों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है.
हमले के कारण आवासीय इमारतों में लगी आग
कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि इन हमलों के कारण कई आवासीय इमारतों में आग लगने की सूचना मिली है. यह हमला रात करीब एक बजे शुरू हुआ और इस दौरान कीव के कम से कम चार इलाकों को निशाना बनाया गया. तकाचेंको ने बताया कि स्वियातोशिन्स्की जिले में हुए हमलों के दौरान भारी तबाही हुई है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता ठप होती हुई नजर आ रही है.