Korba: बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां एक बेकाबू पिकअप नहर में गिर गई. बताया रहा है कि पिकअप सवार दो बच्चे और तीन महिलाएं पानी में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
बमड़वारानी जर्वे के पास हुआ हादसा
यह हादसा कोरबा जिले के उरगा थाना के बमड़वारानी जर्वे के पास हुआ. एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नर में गिर गई. हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया. दो बच्चे और तीन महिलाएं नहर में बह गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया
सूचना पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया गया है कि पिकअप सवार सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे, तभी ये दुर्घटना हो गई. फिलहाल पुलिस नगर सेवा के गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी है.
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की पांच लोगों के बह जाने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है की हादसे का शिकार हुए लोग शक्ति जिले से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन में आ रहे थे. वाहन में जो लोग बैठे थे, वही पानी में डूबे हैं. पानी में डूबे लोगों की तलाश जारी है. गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा रवाना हुई है, जहां नहर में उनकी तलाश की जा रही है. हादसे का शिकर हुई पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है. रेस्क्यू जारी है.