Korba: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दो कुआ हादसा हुआ. इन हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा में हुई, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. दूसरी दुर्घटना कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में हुई. यहां कुआ में उतरे चार लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू आज कुंआ की सफाई करते अचानक गिर गया. इसकी जानकारी होते ही पिता को बचाने बेटी कुंआ में कूद गई. काफी देर तक पिता-पुत्री के कुआ से बाहर न निकलने पर दो अन्य लोग कुंआ में उतरे गए, लेकिन वे सभी भी बाहर नही आए और अंदर ही बेहोश होकर गिर गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला.
बताया जा रहा कि मृतक शिवचरण पटेल कुआं की सफाई कर रहा था. इसी दौरान वह नीचे गिर गया. उसे देखकर उसकी बेटी मृतका सपीना नीचे उतरी जहां उसकी भी मौत हो गई. दोनों को कुएं में गिरा हुआ देख मृतक मनबोध पटेल, मृतक जरूर पटेल नीचे उतरे. थोड़ी देर बाद उनकी भी मौत हो गई. इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.
इस संबंध में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने गैस रिसाव के चलते मौत होने की संभावना जताई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में आज इस तरह का यह दूसरा मामला है. इससे पहले आज सुबह जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा में कुएं में जहरीली गैस की जद में आने से पांच लोगों की जान चली गई थी.