कोटाः राजस्थान से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार की सुबह कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में प्रयागराज से मंदसौर जा रही स्लीपर बस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को ग्रामीण और शहरी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रयागराज से स्नान कर मंदसौर लौट रहे थे बस सवार
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जो प्रयागराज से स्नान कर वापस मंदसौर लौट रहे थे. यह हादसा दिल्ली-मुंबई आठ लेन हाईवे पर करोड़िया गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बस अचानक खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनीतेज थी कि बस का अलगा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
सिमलिया थाने के एएसआई हरिराज सिंह ने बताया
सिमलिया थाने के एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले थे. हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है. शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
हादसे की वजह से मार्ग पर लगा जाम
उधर, हादसे की वजह से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया और जाम लग गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हाईवे से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
बस चालक से पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तेज गति से चल रही थी और संभवतः बस चालक को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. बस चालक से पूछताछ कर रही है.