Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़, तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना, जारी है मुठभेड़

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में भारी गोलीबारी चल रही है. इस मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इलाके में फंसे दो आतंकियो में शीर्ष लश्कर कमांडर भी शामिल है.

आतंकियों ने किया भागने का प्रयास
सुरक्षाबलों ने जब रात साढ़े दस बजे के करीब गांव की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया तो एक जगह छिपे आतंकियों को पता चल गया. आतंकवादियों ने अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास किया. उन्होंने जवानों की घेराबंदी तोड़ने के लिए उन पर पहले राइफल ग्रेनेड दागा. उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारो से फायरिंग की. सात सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

मकानों में रहने वाले लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर
इस संबंध में संबधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की नागरिक जनक्षति से बचा जा सके. मुठभेड़ स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है.

सुरक्षाबलों ने बंद किए आतंकियों के भागने के सभी रास्ते
आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने किसी भी आतंकी के मारे जाने या जख्मी होने की पुष्टि से इंकार करते हुए कहा कि जब तक अभियान पूरी तरह समाप्त नही होता, इस विषय मे कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

Latest News

पाकिस्तान के इस राज्य ने शहबाज सरकार के आदेश को मानने से किया इंकार, क्या होगा इसका अंजाम?

CM Ali Amin Gandapur: पाकिस्‍तानी सरकार के निर्देश पर देश के कई हिस्‍सों से शरणार्थियों को बाहर निकालने के...

More Articles Like This

Exit mobile version