जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मी से आतंकवादी हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक और उसके परिवार पर हमला किया है. इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं. पूर्व सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि इस हमले में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे को पेट में गोली लगी, जबकि उसकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पूर्व सैनिक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. सभी का उपचार चल रहा है. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.