Kushinagar: खेत की रखवाली के लिए लगा तार बना काल, तीन युवकों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर दुखद खबर आ रही है. यहां जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के टोला महतो में खेत की रखवाली के लिए लगा तार काल बन गया. तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फसल सुरक्षा के लिए चारों तरफ से दौड़ाए गए करंट युक्ततार की जद में जाने से युवकों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी किसान लहरी कुशवाहा ने मक्के और सब्जी की खेती की है. नीलगाय और अन्य जानवरों से फसल को बचाने के लिए उसने लोहे की तार लगाकर उसमें करंट दौड़ा दिया था. सोमवार की रात किसी समय गांव के ही तीन युवक विशाल (24 वर्ष) अमरजीत शर्मा (32) और अमरजीत का भांजा सन्नी (22 वर्ष) की करंट प्रवाहित तार की जद में आन से मौत हो गई.

जब देर रात तक युवक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को उनकी चिंता सताने लगी. परिजनों परिजनों ने उनकी इधर-उधर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकल लहरी खेत के पास पहुंचे तो देखा कि तीनों युवक मृत पड़े थे. यह देख परिवार के लोग चीख-पुकार लगे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर गांव वालों में फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट युक्त तार को लेकर आक्रोश है.

जानकारी होने के बाद एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. उधर, घटना के बाद से ही किसान लहरी कुशवाहा घर छोड़कर फरार है. गांव के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर तार के करंट नहीं होता तो शायद तीनों युवकों जान नहीं जाती. लोगों ने पुलिस से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version