Kuwait fire: मृतकों की पहचान के लिए अधिकारी करवा रहे DNA टेस्ट, शवों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना तैयार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kuwait fire: कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग में सबसे अधिक मौत भारतीयों की हुई. कुल 49 मृतकों में 40 भारतीय शामिल हैं. मृतकों के शवों की पहचान के लिए कुवैती अधिकारी डीएनए टेस्ट करा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय मृतकों के शव को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना का एक विमान इसके लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भारतीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन भी पर कुवैत के दौरे पर हैं.

हादसे में केरल के 19 लोगों की मौत
केरल सरकार ने कहा कि कुवैत में जिन केरल के लोगों का निधन हुआ है, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायत की जाएगी. आज सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई. बैठक में मुआवजे का एलान किया गया. केरल सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में राज्य के 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, केरल के सात लोग घायल हैं. मृतकों के अलावा, घायलों के लिए सरकार ने एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. केरल सरकार ने भी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को तत्काल कुवैत भेजने का निर्णय लिया है.

केरल के कुल मृतकों को 12 लाख आर्थिक सहायता
राज्य के प्रमुख व्यवसायी रवि पिल्लई और एम.ए यूसुफ अली ने सीएम को बताया कि वे प्रत्येक मृतक को दो लाख और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को कुल 12 लाख रुपये मिलेंगे.

घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ पर गहरा दुख जताया. उन्होंने भी मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की.

तमिलनाडु के पांच लोगों की भी गई जान
जानकारी के मुताबिक, केरल के 19 लोगों के अलावा, हादसे में पांच तमिलनाडु के लोग भी शामिल हैं. तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री, गिंगी केएस मस्तान ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मस्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित तंजावुर, रामनाथपुरम और पेरावुरानी इलाके के थे. मृतकों की पहचान राम करुप्पन, वीरसामी मरियप्पन, चिन्नादुरई कृष्णमूर्ति, मोहम्मद शेरिफ और रिचर्ड के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देशानुसार शवों को घर लाने और घायलों के लिए आवश्यक चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Latest News

लैंड करते ही नेतन्याहू हो जाते गिरफ्तार, अगर हंगरी ने नहीं किया होता ये काम

Hungary: हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, हंगरी सरकार द्वारा जारी एक...

More Articles Like This