Lakhimpur Kheri: STPF व वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश वन प्रभाग, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें अंतरराजीय स्तर पर दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. 17 अप्रैल 2025 को यूपी एसटीएफ बरेली को मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना पर तत्परता दिखाते हुए यह संयुक्त ऑपरेशन कों अंजाम दिया गया. सूचना के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी सौरीष सहाय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और यूपी एसटीपीएफ बरेली की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम मकनपुर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भागीराम पुत्र जयराम निवासी ग्राम मकनपुर, थाना पलिया, तहसील पलिया, जिला लखीमपुर-खीरी तथा प्रकाश चौधरी पुत्र माधू चौधरी निवासी कैलाली-10, गोदावरी, जिला कैलाली, नेपाल के रूप में हुई है. दोनों के पास से बाघ के कुल 04 बड़े दांत, 13 छोटे दांत, 18 नाखून, बाघ के जबड़े के हिस्से की 03 हड्डियां, एक भारतीय 500 रुपये का नोट और 50-50 के चार नेपाली नोट, दो एंड्रॉयड विवो मोबाइल फोन और एक कपड़े का थैला बरामद किया गया.
वन विभाग ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अंगों की तस्करी के इरादे की पुष्टि की. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, यथा संशोधित, के तहत सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए कठोर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)
Latest News

‘राष्ट्र को अखंड रखने के लिए जरूरी है एक राष्ट्र, एक चुनाव’- डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित आवास पर रविवार को "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के विषय...

More Articles Like This