लखीमपुरः यूपी के लखीमपुर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां रेलवे ट्रेक पर रील बना रहे पति-पत्नी और ढाई वर्ष के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह हादसा बुधवार की सुबह हुआ. जानकारी मिलते ही आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पत्नी और ढाई साल के बेटे के साथ पुल पर रील बना रहा था मोहम्मद अहमद
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर के लहरपुर कस्बा के शेख टोला निवासी मोहम्मद अहमद (26 वर्ष) अपनी 24 वर्षीय पत्नी नाजनीन और ढाई साल के बेटे अरकम के साथ ओयल-लखीमपुर रेलवे ट्रैक पर बने पुल पर बुधवार की सुबह रील बनाने आया था.
ट्रेन आता देख भागने का किया प्रयास, नहीं मिली सफलता
पुल के नीचे अपनी बाइक खड़ी कर वह तीनों करीब पचास मीटर पैदल चलकर रेलवे ट्रैक पर बने पुल पर पहुंचे और रील बनाने लगे. इसी बीच लखनऊ से चलकर मैलानी तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर आ गई. ट्रेन को देखते ही पति-पत्नी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रेन पुल तक पहुंच चुकी थी. इससे तीनों ट्रेन की जद में आ गए. इससे मोहम्मद अहमद, उसकी पत्नी नाजनीन और ढाई साल के दुधमुंहे में बच्चे अरकम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस के अनुसार, यह तीनों आज सुबह ही सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र स्थित क्योटी गांव से अपनी बाइक पर सवार होकर रेलवे पुल पर रील बना रहे थे. उसी समय ये हादसा हो गया. ये तीनों सोमवार को 40वां का मेला देखने निकले थे और क्योटी गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहर गए थे.
थानाध्यक्ष खीरी अजीत कुमार ने बताया
इस संबंध में थानाध्यक्ष खीरी अजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन को आता देख दंपति ने भागने का प्रयास किया, पास खड़े ग्रामीणों ने भी बहुत शोर मचाया, लेकिन सभी असफल रहे और ट्रेन के जद में आने से उनकी मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.