Laos: एशियाई देश लाओस में घूमने आए एक के बाद एक कई पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. यहां दूषित शराब पीने से 6 पर्यटकों की मौत हो चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि पर्यटकों ने मेथनॉल युक्त इंजेक्शन लिया था, जिसका इस्तेमाल कभी-कभी बार इथेनॉल (शराब) के सस्ते विकल्प के रूप में करते हैं. अब लाओस सरकार ने वांग विएंग में हुई विदेशी पर्यटकों की मौत पर दुख जताया है.
इन देशों के लोगों की हुई मौत
मृतकों में तीन महिलाएं और एक ब्रिटिश वकील शामिल हैं. अब तक दो डेनिश यात्रियों, 19 साल की दो ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और 28 साल की ब्रिटिश महिला सिमोन व्हाइट की मौत हो चुकी है. वे लाओस के वांग विएंग शहर में एक बार में गए थे. यह लोग करीब एक दर्जन विदेशियों के समूह में शामिल थे, जो बीमार पड़ गए और उन्हें 12 नवंबर को तत्काल बाद अस्पताल ले जाया गया.
होली बाउल्स की हाल ही में हुई मौत
शनिवार को लाओस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है. साथ ही यह भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में ताजा मौत 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई होली बाउल्स की शुक्रवार को हुई. उनका बैंकॉक अस्पताल में उपचार चल रहा था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 21 नवंबर को होली बाउल्स की दोस्त बियांका जोंस की मौत की पुष्टि की थी.
दोनों ऑस्ट्रेलियाई युवती 13 नवंबर की रात लाओस के वांग विएंग के एक हॉस्टल में अपने ग्रुप के साथ पार्टी कर रही थीं. वहां वे शराब पीने के बाद बीमार पड़ गईं. उन्हें उपचार के लिए थाईलैंड के एक अस्पताल ले जाया गया था. इस पूरी घटना को लेकर कैनबरा लाओस के अधिकारियों पर पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए दबाव बना रहा है.
लाओस पार्टी और एडवेंचर के लिए है मशहूर
द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया में लाओस एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. खास तौर पर वांग विएंग में पार्टी और एडवेंचर स्पोर्ट्स की चाहत रखने वाले बैकपैकर्स की भरमार है. लाओस की पुलिस ने 6 लोगों की मौत के सिलसिले में नाना बैकपैकर हॉस्टल के प्रबंधक और मालिक को हिरासत में लिया था. हालांकि, अब तक कोई आरोप दायर नहीं किया गया है.
जाने क्या है मिथाइल एल्कोहल?
मालूम हो कि मेथनॉल या मिथाइल एल्कोहल एक ऐसा रंगहीन रसायन है, जो अवैध शराब में पाया जाता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर औद्योगिक उत्पादों, जैसे पेंट थिनर, रंग और स्याही में किया जाता है. इसकी थोड़ी सी मात्रा भी इंसानों को अंधा बना सकती है. इससे शरीर के कई अंग खराब हो सकते हैं और मौत भी हो सकती है. मेथनॉल युक्त पेय पदार्थ लंबे समय से पूरे दक्षिण पूर्व एशिया देशों, खासकर मेकांग नदी के किनारे बसे गरीब देशों में एक बड़ा मुद्दा रहा है. इन देशों की सरकारों द्वारा शराब को लेकर कई बार चेतावनी के बाद भी अभी भी लोग जागरूक नहीं हुए हैं.