नई दिल्लीः जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लॉरेंस कथित रूप से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है. गुजरात सरकार ने मामले के जांच के आदेश दिए है.
गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
मालूम हो कि मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. इससे पहले वह एक निजी चैनल को जेल से इंटरव्यू देने के बाद सुर्खियों में आया था. इस मामले की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम कर रही है.
गुजरात के गृह मंत्री ने दिया जांच का आदेश
गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पाकिस्तानी डॉन भट्टी को वीडियो कॉल कर कथित नए वायरल वीडियो पर गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा, ” इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या नया. यह कहां से लीक हुआ? राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जांच का आदेश दिया है.”
#WATCH | On a new viral video purportedly showing gangster Lawrence Bishnoi making a video call to Pakistani don Bhatti while being lodged in Gujarat jail, Gujarat Minister Rushikesh Patel says, "…It will be investigated whether this is an old video or a fresh one, where was… pic.twitter.com/7GAPjLxt3O
— ANI (@ANI) June 18, 2024
ये भी पढ़ेः साइबर अपराधः AKTU के खाते से उड़ाए 120 करोड़, 7 गिरफ्तार, इतने करोड़ रुपये की रिकवरी