Lebanon: गोली मारकर हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है. हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था. इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं.
मामले की जांच कर रहा प्रशासन
गंभीर अवस्था में हमादी को तत्काल पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए. स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है, तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है.
शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है. हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है, जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है. एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी. वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था.