Leopard Attack: मासूम को तेंदुआ ने बनाया निवाला, इस हाल में मिला शव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Leopard Attack: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है. यहां बुधवार की रात रात हल्द्वानी में एक तेंदुआ एक मासूम को उठा गया और उसे अपना निवाला बना लिया. गुरुवार की सुबह बच्चे का शव मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

अपनी दादी के साथ निकला था मासूम शिवा
जानकारी के अनुसार, वन प्रभाग में तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात वर्ष के बच्चे शिवा को अपना निवाला बना दिया है. शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था. इसी दौरान घात लगाकर बैठा तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम
लोगों ने तत्काल वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ने रात भर अभियान चलाया, बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे जंगल में शिवा का शव मिला. तेंदुआ शव को धड़ से ऊपर पूरा खा गया था.

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग लगाएगा पिंजरा
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिया. वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा. आसपास गस्त भी की जाएगी. उधर, इस घटना से गांववासियों में भय व्याप्त हो गया है.

Latest News

WAVES 2025 के लिए भारत ने चिली को दिया निमंत्रण, मई में होगा पहले वेव्स समिट का आयोजन

WAVES Summit 2025: चिली गणराज्य के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1 अप्रैल से ही भारत की राजकीय यात्रा पर...

More Articles Like This