LG मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले में शहीद बस कंडक्टर की बहन को सौंपा नियुक्ति पत्र

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकवादी हमले में शहीद अर्जुन शर्मा की बहन रेणु शर्मा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा. मालूम हो कि रियासी निवासी अर्जुन शर्मा तीर्थ यात्रियों को ले जा रही उस बस के कंडक्टर थे, जिस पर 09 जून 2024 को आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में अर्जुन शर्मा की मौत हो गई थी. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन देने का भरोसा दिया.

बस चालक की पत्नी को मिल चुका है नियुक्ति पत्र

इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बस चालक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा था. रियासी के बस चालक विजय कुमार की पत्नी को एक समारोह में अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया था.

9 जून को बस पर हुआ था थी आतंकी हमला

मालूम हो कि आतंकवादियों ने 9 जून की शाम शिवखोड़ी मंदिर से कटरा जा रही बस पर गोलीबारी की थी. इस आतंकी हमले के कारण बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी और इस घटना में विजय कुमार (40 वर्ष), सह चालक अरुण कुमार (19 वर्ष) और 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य घायल हो गए थे.

बस में सवार थे तीर्थयात्री

यह घटना रियासी जिले के पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास हुई थी. निजी बस उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी. विजय कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और मां हैं.

Latest News

रूस ने यूक्रेन के खार्कीव पर किया बड़ा ड्रोन हमला, आर्मी अस्पताल समेत इन जगहों को बनाया निशाना, 2 की मौत

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन में चल रहे जंग को एक ओर जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रोकने की...

More Articles Like This