नई दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेजा है. जांच एजेंसी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह 8वां समन भेजा गया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सात समन को नजरअंदाज कर चुके हैं.
ईडी ने मंगलवार को एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर शराब नीति से जुड़े मामले में 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. खास बात है कि दिल्ली के सीएम सोमवार को यानी 26 फरवरी को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
ईडी के समन का जवाब देते हुए आप ने कहा कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, फिर भी ईडी समन भेज रही है. आप ने कहा कि रोज समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.