Bihar Crime: बिहार में अवैध शराब के धंधेबाज पूरी तरह से बेखौफ हो गए है. उनके दिलो-दीमाग में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है. गुरुवार को अवैध शराब की सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को शराब के धंधेबाजों ने दौड़-दौड़ाकर पीटा, जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग के दारोगा नागेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में होमगार्ड विंध्याचल यादव, योगेंद्र प्रसाद और पप्पू सहनी छापेमारी करने के लिए शिवराजपुर छरकी गांव में आज सुबह मोतीलाल मुखिया के घर गए थे.
इसी दौरान इन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीलाल मुखिया के घर में यूपी से 10 कार्टन शराब लाकर भंडारण किया गया है. इस पर उत्पाद विभाग की टीम घर में घुसकर सर्च करने का प्रयास करने लगी.
इसी बीच 10-15 की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया. पहले तो घर में घुसने से रोकने का प्रयास किया, जब उत्पाद विभाग की टीम ने बल प्रयोग किया तो चारों पुलिसकर्मियों पर लाठी- डंडे से जमकर वार किया गया, जिससे वे घायल हो गए.
घर छोड़कर फरार हुए हमले के आरोपी
उत्पाद विभाग की टीम वहां से जान बचाकर भागी. इस संबंध में नौतन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमले में चारों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है. दारोगा और दो जवानों का सिर फट गया है. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमला के बाद गांव में छापेमारी की गई है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि मोतीलाल मुखिया के घर में शराब नहीं मिली है. मामले में जख्मी उत्पाद विभाग के दारोगा के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक बेतिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गन्ने के खेत में बोरी में शराब रखने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम गई थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. इससे होमगार्ड के तीन जवान और एक सबइंस्पेक्टर घायल हुए हैं. उनका इलाज कराया जा रहा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.