लिस्बनः लिस्बन से बड़ी खबर रही है. यहां दक्षिणी पुर्तगाल में एक एयर शो प्रदर्शन के दौरान भीषण हादसा हो गया. इस बीच दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. एयरफोर्स की तरफ से सामने आए एक बयान के अनुसार, ‘वायु सेना को यह ऐलान करते हुए दुख हो रहा है कि शाम 4:05 बजे बेजा एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें 6 विमान शामिल थे.’
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्पेनिश नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य पायलट घायल बताया जा रहा है. वायु सेना के अनुसार, पुर्तगाली राष्ट्रीयता वाला पायलट मामूली रूप से घायल हो गया. उसे बेजा अस्पताल ले जाने से पहले उसका तत्काल इलाज कराया गया. 6 विमान स्पैनिश और पुर्तगाली पायलटों से बने एक एरोबेटिक ग्रुप के थे, जिन्हें “याक स्टार्स” नाम दिया गया था.
सामने आया हादसे का वीडियो
जिन विमानों के बीच में टक्कर हुई वे याकोवलेव याक-52 थे. ये एक सोवियत-डिजाइन किया गया एरोबेटिक प्रशिक्षण मॉडल था. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है. जिसने वहां इस पूरी घटना को देखा था. पोस्ट किए गए इस वीडियो में 6 विमान उड़ान भरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक ऊपर चढ़ रहा है, जाहिर तौर पर दूसरे में से एक को छू रहा है और फिर बादल से जमीन पर गिर रहा है.
Beja Air Show accident 😨😞 DEP pic.twitter.com/4WrRfoLCeO
— Don Expensive 🇪🇦 ✞ 🐸 (@kar0____) June 2, 2024
घटना पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख
पुर्तगाल के रक्षा मंत्री नूनो मेलो ने भी इस घटना पर अपना बयान दिया है. नूनो मेलो ने इस घटना को दुखद दुर्घटना बताते हुए कहा कि टक्कर का सही कारण निर्धारित करने के लिए एक जांच शुरू की जाएगी. वहीं राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने इस घटना को लेकर कहा, ‘यह फुर्सत और साझा आनंद का पल था. यह दर्द के क्षण में बदल गया.’