Lok Sabha Election: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के सहायक कमांडेंट घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजापुरः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान IED ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट घायल हो गए हैं. यह आईडी ब्लास्ट भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास हुआ है. फिलहाल, घायल सहायक कमांडेंट को उपचार के लिए भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया है.

मालूम हो कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बते तक मतदान होगा.

उधर, उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) शेल फटने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. फिलहाल, इसे एक्सीडेंटली ब्लास्ट बताया जा रहा है. घायल जवान का प्राथमिक इलाज जारी. बेहतर उपचार के लिए जवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This