लोनीः गाजियाबाद से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की सुबह लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार गढ़ी जस्सी गांव के सामने तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में एक युवती और ऑटो चालक घायल हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, लोनी के डुगरावली गांव में बबीता (45 वर्ष) परिवार के साथ रहती थी. पड़ोस में रहने वाली रजनी (62 वर्ष) की बेटी रीता (23 वर्ष) पीलिया से पीड़ित है. वह अपनी बेटी को पीलिया की दवाई दिलाने के लिए लोनी के लिए निकली थी. बबीता भी उनके साथ थी. घर से कुछ दूरी पर उन्होंने लोनी तिराहा के लिए ऑटो लिया था. तीनों लोनी तिराहा की तरफ आ रही थी.
इसी दौरान दिल्ली-सहारनपुर मार्ग अशोक विहार कॉलोनी गढ़ी जस्सी के सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. टक्कर से ऑटो पलट गया. दुर्घटना के बाद चालक सहित मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल ऑटो चालक सहित चारों घायलों को अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने बबीता और रजनी को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी.
इस संबंध में एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. वाहन चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा हैं. जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.