Lucknow: बृहस्पतिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हादसा हो गया. एक चलती बस में टायर फटने से आग लग गई. यह दुर्घटना टोल से पहले हुई. साइड मिरर में लपटें व धुआं उठता देख चालक ने बस को किनारे खड़ी कर दी. संयोग अच्छा रहा कि सभी यात्री सकुशल बस से उतर गए. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, एक बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी. बस में 42 यात्री सवार थे. इसी दौरान आज सुबह गोसाईंगंज के शाहजादे खेड़ा के पास बस का टायर फटने से बस में आग लग गई. दिल्ली निवासी चालक राजेश शर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हुए बस किनारे लगाकर खड़ा दिया.
यात्रियों ने कंट्रोल रूम को दी सूचना
आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. अफरा-तफरी के बीच सभी सुरक्षित बस से बाहर निकल गए. इसके बाद बस से आग की ऊंची लपटे उठने लगी. यात्रियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. सूचना पर इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी व अग्निशमन अधिकारी मामचंद बड़गुजर चार दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे.
जलकर खाक हो गई बस
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. बस चालक राजेश ने बताया वह यात्रियों को लेकर दिल्ली से आजमगढ़ जा रहे थे, तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बस का पिछला टायर फट गया और बस में आग लग गई. उधर, गोसाईंगंज पुलिस ने दूसरी बस का इंतजाम यात्रियों को आजमगढ़ भिजवाया. संयोग अच्छा रहा कि सभी यात्री नीचे उतर गए, वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.