Lucknow: पार्क में बना रहे थे बम, हुआ ब्लास्ट, एक युवक घायल, दूसरा हुआ फरार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली खबर आ रही है. गुरुवार की दोपहर में इंदिरानगर इलाके में एक पार्क में सुतली बम बनाते समय विस्फोट हो गया. इस धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर के तकरोही इलाके में पूड़ी विक्रेता दिव्यांश रहते है. बृहस्पतिवार दोपहर वह अपने एक साथी संग बाइक से सेक्टर 9 स्थित वैशाली पार्क में पहुंचा. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त पार्क में कुर्सी पर बैठकर सुतली बम बनाने लगे. इसी दौरान अचानक बम में विस्फोट हो गया.

विस्फोट में दिव्यांश के बायें पैर का तलवा फट गया. तेज धमाका सुन आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. तमाल लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दिव्यांश खून से लथपथ हालत में पड़ा था. मौके से उसका साथी भाग निकला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दिव्यांश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस उसके साथी के बारे में पता लगा रही है. इस संबंध में एसीपी गाज़ीपुर विकास जायसवाल ने बताया कि दोनों युवक पार्क में पटाखे वाला लहसुन बम बन रहे थे, तभी हादसा हो गया. मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This