Lucknow Accident News: एक कारोबारी और उसके डाक्टर दोस्त के लिए सड़क पर खड़ी रोडवेड बस काल बन गई. दोनों की जहां मौत हो गई, वहीं मां और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया. यह हादसा बुधवार की भोर में उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ. खड़ी रोडवेज बस से पीछे से एक कार टकरा गई.
दिल्ली से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, दुबग्गा के सिकरौरी गांव निवासी लुकमान (46 वर्ष) सोमवार को अपनी मां मेहरजहां के इलाज के लिए दिल्ली गए थे. साथ में उनकी दो बहनें, रूही बानो और शबीना बनो के अलावा दोस्त डॉ. मारूफ (35 वर्ष) भी गए थे.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे खड़ी बस से टकराई कार
मंगलवार रात सभी कार से वापस लखनऊ लौट रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब चार बजे उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनीभावाखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार कार खराब खड़ी रोडवेड बस से पीछे से टकरा गई.
मौके पर हुई दो लोगों की मौत, मां-बहनों का चल रहा इलाज
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में लुकमान और मारूफ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लुकमान की मां और बहने गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा में भर्ती कराया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.