लखनऊः लखनऊ से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां संदिग्ध हाल में एक कार तालाब में गिर गई. इस हादसे में दो अधिवक्ताओं की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा चिनहट के नौबस्ता कला गांव में शनिवार की सुबह हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह चिनहट के नौबस्ता कला गांव में एक संदिग्ध हाल में भेलू कला तालाब में डूब गई. इस हादसे में हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि एक कार संदिग्ध हालात में तालाब में डूब गई. ग्रामीणों ने कार को तालाब में देखकर सूचना दी. दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में डूबी हुई कार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालवाया.
पुलिस ने बताया कि हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह का शव मिला. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.