Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में हैरान करने वााली घटना हुई है. यहां बृहस्पतिवार को आशियाना में सीआरपीएएफ 93 बटालियन में तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36 वर्ष) पुत्र पारसनाथ सिंह बिहार के छपरा जिले का निवासी था. उसने गुरुवार की सुबह ड्यूटी के दौरान उसने अपनी सर्विस राइपल से गले में सटाकर खुद को गोली मार ली.
फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों बताया कि अन्य सिपाहियों द्वारा तत्काल सिपाही को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना घरवालों को दे दी गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिपाही ने किन कारणों से ये कदम उठाया.