लखनऊः रविवार की सुबह लखनऊ में सड़क हादसा हुआ है. पारा के तिकुनिया में एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया. एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार कई यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे.
दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह बस दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी. बस में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे. बस तिकुनिया के पास पहुंची ही थी कि मोड़ आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
दुर्घटना के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकालने में जुट गई. तब तक पारा, दुबग्गा और तालकटोरा थाने से पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
दुर्घटना के बाद फरार हुआ बस चालक
दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है. एक यात्री ने बताया कि चालक ने बस किसी और को चलाने को दे दी थी.
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है. एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है. उसका उपचार चल रहा है. चालक की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया है. साथ ही जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है.
ओवरलोड थी बस
लोगों ने बताया कि बस ओवरलोड थी. ऊपर की तरफ काफी सामान रखा गया था. बस रास्ते में भी कई जगह अनियंत्रित हो चुकी थी. हालांकि, उस समय हादसा नहीं हुआ था.
कई लोग स्नान करने के लिए जा रहे थे महाकुंभ
पूछताछ करने पर यात्रियों से पता चला कि कई लोग महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए बस से जा रहे थे. साथ ही कई लोग बाराबंकी, सुलतानपुर सहित अन्य जिले के थे. फिलहांल, पुलिस घटना का जांच-पड़ताल करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी हैं.