लखनऊ: मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, बरात में मची अफरा-तफरी, घंटों बाद हो सका रेस्क्यू

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में बुधवार की रात एक शादी समारोह में उस समय शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. जब मैरिज लॉन तेंदुआ घुस आया. खौफ के चलते लोग इधर-उधर भागने लगे. किसी ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया तो कोई दहशत के बीच कमरों में छिपा रहे. घंटों बाद वनकर्मियों द्वारा तेंदुआ का रेस्क्यू करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

A leopard entered in a marriage lawn in a party

अचानक तेंदुए को देख नीचे कूदा युवक
जानकारी के अनुसार, रहमानखेड़ा क्षेत्र में बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. रात करीब 10 बजे दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा. अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया, जिससे उसे चोटें आई.

Lucknow: Leopard entered the marriage lawn, stampede in the marriage procession, rescue was possible at 3.30 i

भय के बीच कोई बाथरुम तो कोई कमरे में हुआ कैद
कुछ ही देर में लॉन में तेंदुआ के घुसने की जानकारी फैल और शोर-शराबा की बीच लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दहशत के बीच कोई बाथरुम में कैद हो गया तो तमाम लोग कमरों में छिप गए.

A leopard entered in a marriage lawn in a party

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे. जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया.

Lucknow: Leopard entered the marriage lawn, stampede in the marriage procession, rescue was possible at 3.30 i

साढ़े तीन बजे पकड़ा गया तेंदुआ
इस हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए. साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया. गोली की आवाज से तेंदुए भागकर वहीं छिप गया. डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि लॉन रात आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका. उधर, तेंदुआ को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

A leopard entered in a marriage lawn in a party

Latest News

Petrol Diesel Prices: 22 फरवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां चेक करें रेट

Petrol Diesel Price, 22 February 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This