लखनऊ ओवरसीज बैंक लूट कांड: लखनऊ और गाजीपुर में मुठभेड़, दो आरोपी ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ/गाजीपुरः यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लखनऊ और गाजीपुर में हुई. पुलिस ने दो आरोपियों को ढेर कर दिया.

बताया गया है कि पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया, जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया. गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर सोमवार की देर रात यह मुठभेड़ हुई.

बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़ में मारा गया है. गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई. बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की है.

इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ो की चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं. तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा
डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा कि जब सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम अपने नियमित तलाशी अभियान पर थी, उसी दौरान एक अनियंत्रित कार पुलिस पार्टी की ओर आती दिखाई दी. कार में बैठे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार से भारी मात्रा में पीले और सफेद धातु के आभूषण और नकदी बरामद की गई. कार से गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं.

एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया
एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे दो बदमाशों के चिनहट में किसान पथ के पास मौजूद होने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगी. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई. बिहार निवासी मिथुन कुमार और लखनऊ निवासी विपिन कुमार की पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

उधर, गाजीपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवारों ने तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे.

पुलिस की टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया. पुलिस की टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की. आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

घायल को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां लाने पर डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सन्नी दयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है.

आरोपी के पास से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है. इसके साथ ही चोरी किए गए सफेद धातु, चोरी की किए 35,500 रुपये बरामद हुए हैं.

इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर किए थे साफ
इससे पहले, लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी में शामिल तीन आरोपियों को सोमवार की सुबह आठ बजे हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था. इनमें से एक के पैर में गोली लगी है. इसी दौरान चार चोर भाग निकले थे, मारा गया बदमाश इन्हीं में से एक था.

मालूम हो कि चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार देर रात करोड़ों की चोरी हुई थी. पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी. जेसीपी (कानून-व्यवस्था) अमित वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह चिनहट पुलिस को सूचना मिली कि दो कारों में सवार चोर लौलाई जल सेतु चौकी इलाके में मौजूद हैं. वे शहर से भागने की फिराक में हैं. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने कार भगाने की कोशिश की. पुलिस ने एक कार को घेरा, जिसमें तीन लोग सवार थे.

खुद को फंसता देख तीनों कार से उतरकर भागने लगे. एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. जेसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बात कुबूली है. घायल बदमाश अरविंद कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. उसके दो साथी बिहार के भागलपुर निवासी बलराम कुमार और मुंगेर निवासी कैलाश बिंद हैं.

विपिन की मुखबिरी पर हुई थी वारदात
जेसीपी ने बताया कि मानक के अनुसार, बैंक में सुरक्षा-व्यवस्था नहीं थी. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. चिनहट निवासी विपिन की मुखबिरी पर बिहार के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था. उसने ही बिहार के गैंग को लखनऊ बुलाया. रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी उसने ही की थी.

सुबह चोरों से तीन लाख नकद, 1889 ग्राम सोने, 1240 ग्राम चांदी के जेवर और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. देर रात हुई मुठभेड़ में जेवर, एक पिस्टल और नकदी बरामद की गई.

Latest News

26 December 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This