लखनऊः राजभवन के पास आग का गोला बना कैदी वाहन, मची अफरा-तफरी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः लालहादुर शास्त्री मार्ग पर मंगलवार को दिन में करीब पौने 12 बजे आवागमन करने वालों में उमय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक कैदी वाहन आग का गोला बन गया. संयोग अच्छा था कि आग लगते ही वाहन में सवार महिलाएं सुरक्षित बाहर निकल गई. वाहन में आग लगते ही मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों की रफ्तार थम गई. सूचना पर पहुंची फायर की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. संयोग अच्छा रहा इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

राजभवन के गेट नंबर-13 के पास वाहन में लगी आग
जानकारी के अनुसार, लालहादुर शास्त्री मार्ग पर मंगलवार को दिन में करीब पौने 12 बजे राजभवन के गेट नंबर-13 के पास अचानक महिला कैदियों को लेकर जा रहे वाहन में आग लग गई. आग लगते ही चालक सहित वाहन में सवार करीब दस महिलाएं वाहन से बाहर सुरक्षित बाहर निकल गई. देखते ही देखते वाहन से आग के ऊंची लपटे उठने लगी.

काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
आग लगते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. चूंकी, दुर्घटना राजभवन के पास हुई, इस वजह से कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया.

वाहन में आग लगते ही ठप हुआ आवागमन
वाहन के आग का गोला बनते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. तमाम लोग वाहन से उतरकर घटना की वीडियों बनाने में जुट गए. फायरकर्मियों द्वारा आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद करीब आधे घंटा बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका. संयोग अच्छा था कि कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. पुलिस ने बताया वैन में नौ महिला कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This