लखनऊः दिल्ली एनसीआर के बाद अब रायबरेली रोड वृंदावन योजना सेक्टर आठ में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी का मैसेज स्कूल की मेल आईडी पर आया.
इस धमकी के बाद तत्काल बच्चों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बम स्क्वायड दस्ता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्कूल में छुट्टी करते हुए बच्चों को घर भेजा गया. बम स्क्वायड दस्ते ने तफ्तीश की, लेकिन मौके से कुछ भी नहीं मिला. धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए सर्विलांस और साइबर क्राइम सेल सहित कई टीमें लगाई गई हैं.
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीडीएस टीम ने जांच की. मौके से कोई भी बम जैसी चीज नहीं मिली है. यह फर्जी सूचना थी. धमकी भरा मेल भेजने वाले की तलाश में पुलिस के साथ ही एटीएस और एसटीएफ की टीमें लगाई गई हैं.