Lucknow Triple Murder: आरोपी पिता और पुत्र गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow Triple Murder: मलिहाबाद में बीते दिनों तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता और पुत्र को शनिवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम यूपी से की गई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

जमीनी विवाद को लेकर हुई थी तीन लोगों की हत्या
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान ने अपने साथी फुरकान और ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन, उसके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर एसयूवी और लाइसेंसी राइफल छोड़कर भाग निकले थे. शनिवार सुबह पुलिस को उनकी लोकेशन मुरादाबाद में मिली थी. सूत्रों की माने तो मुरादाबाद के आसपास के इलाके से ही दोनों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि दोआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Ballia: भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें कार्यकर्ताओं का ही सबसे बड़ा योगदान है।...

More Articles Like This