Lucknow: लखनऊ में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, माल के कटौना निवासी सानू (30 वर्ष) गांव के ही राजू (35) और धर्मेंद्र (22 वर्ष) के साथ बृहस्पतिवार को दिलावर नगर गढ़िया खेड़ा बरात में गए थे. वापस लौटते समय नवी पना रोड पेट्रोल टंकी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया.
टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंस गई. और तीनों बाइक सहित काफी दूर तक घिसटते चले गए. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.