Lucknow: महिला ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़क खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: लखनऊ हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां मंगलवार की सुबह गौतमपल्ली में जनेश्व मिश्र ट्रस्ट के गेट के पास एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर अपने आप को आग को हवाले कर लिया. महिला को जलता देख वहां अफरा-तफरी मच गई.तत्काल पुलिसकर्मी महिला को सिविल अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बच्चे को सड़क किनारे बैठा महिला ने खुद को लगाई आग
बताया जा रहा है कि उन्नाव के पुरवा में छत्ताखेड़ा गांव निवासी महिला अंजली जाटव मंगलवार को बच्चे के साथ सीएम दरबार पहुंची थीं. वहां से निकलने के बाद वह जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के गेट नंबर तीन के पास पहुंची और वहां बैठ गई. कुछ देर अपने बच्चे को सड़क किनारे बैठा दिया फिर महिला ने अपने बैग से ज्वलनशील पदार्थ निकाला खुद पर छिड़क कर आग लगा ली.

पुलिसकर्मियों ने कम्बल डाल बुझाई आग
आग लगते ही महिला चीखने-चिल्लाने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने शोर-शराबा के बीच महिला पर कम्बल डालकर फेंक आग को बुझाया. इसके बाद तत्काल झुलसी महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दहेज प्रताड़ना मामले में जेल में है महिला का पति
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेदप्रकाश राय के अनुसार, महिला का उपचार चल रहा है. महिला ने कुछ समय पहले दहेज प्रताड़ना का मुकदमा अपने पति और ससुरालीजनों पर दर्ज कराया था. मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. मामले की जांच की जा रही है. महिला की हालत में सुधार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी.

Latest News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन को दी धमकी, जानिए क्‍या कहा…

Putin on ICBM: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब अमेरिका और ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को...

More Articles Like This