Lucknow Zoo: सोमवार की सुबह लखनऊ के चिड़िया घर में सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने हमला कर दिया. इस हमले में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से चिड़ियाघर प्रशासन में हड़कंप मच गया.
कानपुर चिड़िया घर से कुछ दिन पहले ही लाया गया था हिप्पो
जानकारी के अनुसार, सूरज व राजू सफाई करने के लिए सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हिप्पो के बाड़े में घुसे. इसी दौरान हिप्पो ने हमला कर दिया. इस हमले में सूरज की जहां मौत हो गई. वहीं राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा भी अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि हिप्पो कुछ दिन पहले ही कानपुर चिड़िया घर से लाया गया था.
12 साल से सफाई का काम कर रहा था सूरज
जानकारी के मुताबिक, कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी मृतक सूरज करीब 12 साल से चिड़िया घर में सफाई का काम कर रहा था. उसके परिवार में एक बेटी व पत्नी है. वह 5500 रुपये महीने की सैलरी पर चिड़िया घर में काम करता था.
परिवार के सामने खड़ा हुआ भरण-पोषण का संकट
सूरज की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे. शव पर नजर पड़ते ही वह दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे. सूरज की मौत के बाद परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है.