Ludhiana: लुधियाना से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर कातिलाना हमला हुआ है. यह घटना सिविल अस्पताल के बाहर हुई. बताया जा रहा है कि निहंग वेश में आए चार आरोपियों ने तेजधार हथियारों से गोरा पर वार किया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुण्यतिथि समागम में आए थे संदीप थापर गोरा
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह संदीप थापर गोरा अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में आए थे. वे समागम में माथा टेकने के बाद जैसे ही बाहर निकले, निहंग के वेश में आए चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
पंजाब में शिवसेना नेता पर निहंगों ने बीच सड़क पर किया तेजधार हथियार से हमला@BhagwantMann @AamAadmiParty pic.twitter.com/CWbCkCbsTP
— Himani Sharma (@hennysharma22) July 5, 2024
इस दौरान उनका गनमैन साइड में मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा और उसने गोरा को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. तत्काल लोग लहुलुहान हालत में गोरा को सिविल अस्पताल में लाए, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल और इसके बाद अस्पताल पहुंची. घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई.