रतलामः यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज कर रहे हैं तो सावधान रहे. क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि चार्टिंग के दौरान स्कूटी में आग लग जाए और आपका परिवार किसी हादसे का शिकार हो जाए. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है, क्योंकि मध्यम प्रदेश से इसी तरह की घटना सामने आई है. एक मासूम की जिंदगी इस घटना की भेंट चढ़ गई.
पीएनटी कॉलोनी स्थित मकान में हुआ हादसा
स्कूटी चार्जिंग के दौरान मध्य प्रदेश के रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हुआ. चार्जिंग के दौरान एक स्कूटी में आग लग गई. इस आग ने पास में खड़ी एक्टिवा को भी जलाकर खाक कर दिया. आग घर तक फैल गई. इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची की मौत, जबकि दो अन्य लोग घायल हए.
स्कूटी की आग ने एक्टिवा को भी लिया जद में
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएनटी कॉलोनी निवासी दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य और परिवार के लोग ई स्कूटर चार्जिंग में लगा कर सो रहे थे. इसी दौरान देर रात में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई. आग ने खड़ी एक्टिवा भी अपनी जद में ले लिया.
धुआं होने पर खुली लोगों की नींद
आग लगने के दौरान घर में सभी सदस्य सो रहे थे. धुंआ होने पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाना शुरु कर दिया. आवाज सुनाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद लोग आग बुझाने में जुट गए. किसी तरह से सदस्यों को आग से घिरे घर से बाहर निकाला, लेकिन 11 साल बच्ची अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई.
मासूम अंतरा की मौत
थोड़ी देर बाद बच्ची को भी निकाल कर बाहर लाया गया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान बालिका की मौत हो गई. इस घटना में दो लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं. बताया गया है कि अंतरा अपनी मां सोनाली के साथ नाना भगवती मौर्य के घर आई थी. उन्हें रविवार सुबह ही वापस बड़ोदरा गुजरात जाना था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.