भोपालः मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में हाथियों ने आतंक मचाया। हथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. लोगों में हाथियों का भय व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि हाथियों के हमले की पहली घटना शनिवार की सुबह हुई. उमरिया जिले के देवरा गांव में हाथी ने रामरतन यादव (62 वर्ष) पर हमला कर जान ले ली.
बताया जा रहा है कि रामरतन जंगल में शौच करने गया था. इसी बीच हाथी ने उस पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि इलाके में तीन से चार हाथी मौजूद हैं. रामरतन को हाथी काफी दूर तक घसीटते ले गया. घटना की मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
देवरा और आसपास के गांवों में हाथी के हमलों से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों की माने तो सभी हाथी सेमड़ारी, पथरहटा और छपरवाह गांव की तरफ गए हैं. चार दिन पहले खितौली गांव में 10 हाथियों की जान गई थी. लोगों का अनुमान है कि ये हाथी भी उसी झुंड के हैं. उधर, चंदिया तहसील में भी हाथी ने उत्पात मचाया. यहां के छुहाई टोला निवासी भैरव कोल पर भी हाथियों ने हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, भैरव अपनी खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. दो लोगों की मौत से पूरे जिले में लोगों में भय व्याप्त है.
हाथियों ने युवक को किया घायल
उधर, चंदिया के अलावा हाथियों ने बांका पंचायत के छोटे बरही गांव में उत्पात मचाया. यहां हाथियों के हमले में 32 वर्षीय युवक के घायल होने की सूचना है. युवक की पहचान मालू के रूप में हुई है. बताया गया है कि युवक को पहले चंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
उधर, बांधवगढ़ में हथियों की मौत से शासन में हड़कंप मचा है. चार दिन में हाथियों की मौत की रिपोर्ट आएगी. शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक आपात बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक उच्च स्तरीय टीम को उमरिया भेजा है. यह टीम 24 घंटे में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी. उच्चस्तरीय टीम में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्नवाल और राज्य वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव शामिल हैं.
सीएम ने कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार वन्य जीवों की सुरक्षा पर बेहद संजीदा है. जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाया गया है. सैंपलों की वैज्ञानिक जांच भी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.