महाकुंभ हादसा: CM योगी ने अखिलेश और खरगे को दिया जवाब, कही ये बात

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh Incident: महाकुंभ में हादसे के बाद से सपा और कांग्रेस जैसे दल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर निशाना साध रहे थे. वहीं, अब सीएम योगी ने भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि कांग्रेस और सपा के बीच सनातन विरोधी प्रतिस्पर्धा चल रही है.

महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश, खरगे ने झूठ पर झूठ बोलाः सीएम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे को लेकर अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक बताया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्हें मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अफसोस होता है. अखिलेश का सनातन विरोधी चरित्र उजागर हो गया है. सीएम योगी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी झूठ फैला रही है. महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश, खरगे ने झूठ पर झूठ बोला.

सनातन विरोधी चाहते थे कि महाकुंभ में कोई बड़ा हादसा होः CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान गुमराह करने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि सनातन विरोधी चाहते थे कि महाकुंभ में कोई बड़ा हादसा हो. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ से षडयंत्र करने वालों को बेनकाब किया जाएगा.

क्या बोले थे खरगे और अखिलेश?
मालूम हो कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा था कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान ‘हजारों’ लोगों की मौत हो गई जिस पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा था. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मांग किया कि महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और वहां विभिन्न व्यवस्थाएं सेना के हवाले की जाएं.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली थी. इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version