Maha Kumbh 2025: मंगलवार सुबह महाकुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद के अखाड़े में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. इससे हड़कंप मच गया.
यति नरसिंहानंद से मिलने की जिद करने लगा युवक
संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआती छानबीन में यह पता चला है कि आयूब नामक युवक आयुष बनकर अखाड़े पर पहुंचा था. इसके बाद महंत यति नरसिंहानंद से मिलने की जिद करने लगा.
अखाड़े के संतों को संदिग्ध लगा तो उससे पूछताछ की गई. तब सच्चाई सामने आई और फिर संतों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ अन्य स्थानों से भी कई संदिग्ध युवकों को उठाकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया आयूब अखाड़े में आयुष बनकर क्यों पहुंचा था, उसका किस-किस व्यक्ति से संबंध है. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.