Maharajganj News: पिछले एक हफ्ते से यूपी के महाराजगंज में लोग तेंदुए के दहशत के साए में लोग जीने को विवश है. लोगों में इस कदर भय व्याप्त है कि बाहर निकलने में डर रहे है. लोगों की इसी दहशत के बीच शनिवार की सुबह लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में स्थित मस्जिद में तेंदुआ घुस गया. इस दौरान तेंदुए ने चार लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. वहीं, तेंदुए को पकड़ने के लिए लोगों ने जाल बिछाया और कड़ी मशक्कत कर उसे दबोच लिया, लेकिन तेंदुए की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
भोर में मस्जिद में घुस गया तेंदुआ
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब पांच बजे महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में स्थित एक मस्जिद में पांच बजे नमाज के दौरान एक तेंदुआ घुस गया और नमाजियों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेंदुए के हमले से मस्जिद में चीख-पुकार के बीच अफरा- तफरी मच गई. नमाजियों ने घेराबंदी करते हुए तेंदुए को जाल में फंसाकर रस्सी से बांध दिया.
वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को लिया कब्जे में
इस दौरान मस्जिद परिसर में ही तेंदुए की मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच-पड़ताल की. वहीं, तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
तेंदुए के हमले से घायल हुए लोगों की पहचान साजिद अली, नुरूलहोदा, आसमीन खातून और हैदर अली निवासी मझौली के रूप में हुई है. इन सभी को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नमाजियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मछली मारने वाला जाल लगाया था. जिसमें तेंदुए फंस गया.
जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर ने बताया
इस संबंध में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए के मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
मालूम हो कि पुरंदरपुर क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया में तीन दिन पहले ईंट भट्ठे पर काम करने के दौरान तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला कर दिया था. इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया था. लगातार लोग तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे और द्वारा दबोचे जाने पर आज तेंदुए की मौत हो गई.